डोकलाम में भारत और चीन के बीच टकराव को ख़त्म हुए पांच महीने बीत गए हैं. इसके बाद कई बार सरकारी स्तर पर बयान आए कि चीन इस इलाके से पीछे हटा है, उसका जमावड़ा काफ़ी घट गया है, लेकिन इस इलाके में स्थिति है क्या? सैटेलाइट से मिली कई तस्वीरें सामने आई हैं. जो साफ़ बता रही हैं कि इस इलाक़े में चीन ने अपना बुनियादी ढांचा काफ़ी मज़बूत कर दिया है.