Child Labor in Liquor Factory: एक स्कूल बस में भरकर रोज़ बच्चों को एक शराब फैक्टरी ले जाया जाता था...ये बात तब सामने आई जब बाल श्रम की शिकायत मिलनें पर उस शराब की फैक्टरी से 60 से ज्यादा बच्चों को बचाया गया...ये मामला मध्यप्रदेश के रायसेन का है...ये भी पाया गया कि काम में लगे बच्चों के हाथ केमिकल्स की वजह छालों से भरे थे...और चमड़ी गली हुयी थी... मामला सामने आने के बाद शराब फ्रैक्ट्री पर लगातार एक्शन लिया जा रहा है.