भंवरलाल शर्मा की आवाज कांग्रेस का हर MLA पहचानता है : चीफ व्हिप

  • 3:03
  • प्रकाशित: जुलाई 17, 2020
चीफ व्हिप डॉक्टर महेश जोशी ने SOG में शिकायत दर्ज करवा दी है. उन्होंने मांग की है कि जो ऑडियो टेप्स सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं, उनकी जांच की जाए. ऑडियो टेप के बारे में महेश जोशी ने कहा, 'भंवरलाल शर्मा जी की आवाज तो कांग्रेस का हर MLA पहचानता है. प्रमुख सारे कार्यकर्ता-नेता पहचानते हैं. उनका हमने स्पष्ट रूप से नाम लिखा है FIR में कि ये कांग्रेस के विधायक भंवरलाल शर्मा हैं. दूसरे श्री गजेंद्र सिंह का नाम है. ये गजेंद्र सिंह कौन हैं, नियमानुसार जांच करके कार्रवाई हो.'