Lok Sabha Debate On Operation Sindoor: पहलगाम में आतंकवादी हमले के तीन महीने गुजर चुके हैं. भारत ने आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए मुंहतोड़ जवाब दिया है. ऑपरेशन सिंदूर के वक्त पूरा विपक्ष भारत सरकार और अपनी सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा. लेकिन सीजफायर के बाद से उसने सरकार से सवाल पूछे हैं. उसके सवाल अमेरिकी राष्ट्रपति के सीजफायर करवाने वाले दावे से लेकर आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों की गिरफ्तारी से जुड़े हैं. संसद का मानसून सत्र जारी है और विपक्षी दल, विशेष रूप से कांग्रेस, सरकार से जवाब मांग रही है. सोमवार, 28 जून को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होगी. लेकिन इससे पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने सरकार से ऐसा सवाल पूछा है जिसकी आलोचना करते हुए बीजेपी ने आरोप लगाया है कि यह पाकिस्तान को क्लीनचीट देने जैसा है.