पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कामदुनी गैंगरेप और हत्या केस में कोलकाता की एक अदालत ने तीन दोषियों को फांसी, जबकि तीन को उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई है। 7 जून, 2013 को कॉलेज से घर लौट रही 21 साल की छात्रा को अगवा कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था और बाद में उसकी हत्या कर दी गई थी। अगले दिन एक खेत से छात्रा का शव मिला था।