रामभक्ति में शेफ का कारनामा, चॉकलेट से ही बना डाला मंदिर

  • 1:34
  • प्रकाशित: जनवरी 16, 2024
इस वक्त पूरा देश भगवान राम (Loard Ram) की भक्ति में डूबा हुआ है... अयोध्या (Ayodhya) में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में जमकर उत्साह है... लोग अपने-अपने तरीकों से राम के प्रति अपनी भक्ति को दर्शा रहे हैं... वहीं इसी बीच भिंड के अमित कुमार मिश्रा (Amit Kumar Mishra) इन दिनों चर्चा का केंद्र बने हुए हैं... क्योंकि अमित कुमार मिश्रा ने चॉकलेट (Chocolate) से कुछ ऐसा किया है जो वाकई हैरान करने वाला है... पेशे से शेफ़ अमित कुमार मिश्रा ने 40 किलो चॉकलेट से राम मंदिर की तरह दिखने वाला मंदिर बनाया है... जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं... चॉकलेट के जरिए मंदिर बनाने में शेफ को 6 दिन लगे हैं....

संबंधित वीडियो