शानदार इमारत बनाने वाले चार्ल्स कोरिया नहीं रहे

हवा कहां कहां से आ जाती है और रौशनी कैसे इधर उधर से छन कर आती है। आज़ाद भारत में ऐसे ही एक शाहकार हुए हैं चार्ल्स कोरिया। आज़ादी के बाद के भारत की इमारतों को अंग्रेज़ों की बनाई इमारतों से आज़ाद किया, मुगलकालीन भव्यता के असर से पीछा छुड़ाया और सार्वजनिक इमारतों को नई सोच के साथ खड़ा कर दिया। आज इनका निधन हो गया।

संबंधित वीडियो