Chandra Grahan Time 7 September 2025: साल 2025 का आखिरी चंद्र ग्रहण आज भाद्रपद पूर्णिमा 07 सितंबर 2025, रविवार को लगने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में दिखाई देगा. सनातन परंपरा में चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2025) और सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2025) की घटना को अत्यंत ही अशुभ मानते हुए इसके लगने से कुछ घंटे पहले ही सूतक (Sutak) की परंपरा है. जिसके लगने के बाद धर्म-कर्म से जुड़े कुछ नियमों का पालन करना होता है. धर्म और ज्योतिष की दृष्टि से यह सूतक आज कितने बजे लगेगा और इससे जुड़े कौन से नियम हैं, जिन्हें चंद्र ग्रहण के लगने से लेकर खत्म होने तक मानने चाहिए, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.