बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने NDTV इंडिया के कार्यक्रम 'चलते-चलते' में कहा कि टी-20 क्रिकेट में काफी बदलाव लेकर आया और आईपीएल से नेशनल टीम में कई खिलाड़ी चुने गए हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि आईपीएल सिर्फ पैसे के लिए नहीं, बल्कि क्रिकेटर्स की परफॉर्मेंस के लिए है। उन्होंने कहा कि आईपीएल को किसी एक व्यक्ति के नाम से जोड़कर नहीं देखना चाहिए।