चलते-चलते : 'सेफ हैंड्स 24x7' के जरिए श्रवनी पवार ने मिसाल कायम की

  • 18:17
  • प्रकाशित: फ़रवरी 20, 2016
श्रवनी पवार ने 23 साल की उम्र में 'सेफ हैंड्स 24x7' नाम से एक बिजनेस शुरू किया, उन्होंने अपने बिजनेस के जरिए महिला सशक्तीकरण को आगे बढ़ाया है। वे महिला सेक्योरिटी गार्ड्स की सप्लाई करती हैं। पूरे कर्नाटक में उनके 48 क्लाइंट हैं और 400 लोग उनकी इस कंपनी में काम करते हैं। आज उनका टर्नओवर 3 करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है।

संबंधित वीडियो