त्रिपुरा में बीजेपी ने 25 साल पुराने लेफ्ट के किले को ढाह दिया है. पीएमओ और उत्तर-पूर्व के मंत्री जितेंद्र सिंह का कहना है कि त्रिपुरा और नागालैंड में पार्टी को मिली जीत हमारी मेहनत को दर्शाती है. हमारे कार्यकर्ता लोगों से जुड़े, जिसका परिणाम हमें मिला. उन्होंने कहा कि हम सही दिशा में मेहनत कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस कामयाबी को पाने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी काफी मेहनत की.