पाक खिलाड़ी के शतक का जश्न इटावा में...

  • 4:35
  • प्रकाशित: मार्च 18, 2015
वर्ल्डकप में पाकिस्तान की जीत हो और भारत में लड्डू बंटे ऐसा कम ही होता है। लेकिन आयरलैंड के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की जीत और मैच में सरफराज़ अहमद की सेंचुरी का जश्न भारत में भी मना। ये जश्न दिखा यूपी के इटावा में जहां सरफराज़ के मामा रहते हैं। सरफ़राज़ के मामा महबूब हसन इटावा के एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कॉलेज में सीनियर क्लर्क है। दोनों दो देश में रहते हैं, लेकिन दोनों की मुलाकात एक-दो बार हुई है, लेकिन बातचीत हमेशा होती है।

संबंधित वीडियो