केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन पर सभी राज्य, केंद्रशासित प्रदेशों के लिए गाइडलाइन जारी की है. इसमें पूरा खाका तैयार है कि पहले चरण में किन लोगों का टीकाकरण किया जाएगा और इन लाभार्थियों की पहचान कैसे की जाएगी. कोरोना वैक्सीन सबसे पहले 1 करोड़ हेल्थ केयर वर्कर, 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर को प्राथमिकता दी जाएगी. 50 वर्ष से कम उम्र के उन एक करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जाएगी, जो किसी पुराने गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं. इसके बाद 50 वर्ष से अधिक उम्र के 26 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. पहले चरण में कुल 30 करोड़ लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण की तैयारी की गई है.