वित्त मंत्रालय की ओर से एक आदेश जारी किया गया है. नई योजनाओं के खर्च पर एक साल के लिए रोक लगा दी गई है. केवल पीएम गरीब कल्याण पैकेज और आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत ही पैसा खर्च होगा. बजट में घोषित नई योजनाएं भी शुरू नहीं की जाएंगी. कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है. इस फैसले के मद्देनजर खास बात यह है कि जो योजनाएं पहले से चल रही हैं, उनके बजट में कोई कमी नहीं की जाएगी.