केंद्र सरकार और पंजाब सरकार के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्र से लगातार बकाए की मांग कर रहे हैं लेकिन अब पंजाब को एक और आर्थिक झटका लगा है. केंद्र ने पंजाब को दी जाने वाली ग्रामीण विकास निधि का हिसाब मांगा है और फिलहाल के लिए इसके तहत मिलने वाली 175 करोड़ रुपये की राशि को रोक दिया है.