New Delhi Railway Station Stampede: महाकुंभ में यात्रियों की सुविधा के लिए सेंट्रल रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाई हैं, जो LTT, CSMT और अन्य स्टेशनों से रवाना होंगी। बीती रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ के बाद यात्रियों को कुछ ज़रूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है। रेलवे दरवाजे बंद न करें, ताकि अन्य यात्री चढ़-उतर सकें। रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। भीड़ नियंत्रण के लिए जनरल टिकटों पर प्लेटफॉर्म टिकट केवल दिव्यांग यात्रियों को मिलेगा।