आंख मूंदकर सीलिंग पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने MCD अधिकारियों को लगाई फटकार

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने MCD अधिकारियों को दिल्ली में मॉनिटरिंग कमेटी के दबाव में आकर आखें मूंदकर सीलिंग करने पर फटकार लगाई है और पुछा कि उनको सस्पेंड क्यों ना कर दिया जाए .9 जून से दिल्ली में संशोधित मास्टर प्लान 2021 लागू होना है जिसमें अभी का बहुत सारा अवैध वैध बन जाएगा और ये बात निगम के अधिकारी जानते हैं तो फिर वो ये कार्यवाई क्यों कर रहे हैं.

संबंधित वीडियो