NPR को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच सरकार ने फॉर्म में कई बदलाव किए हैं. नया फॉर्म पहले के फॉर्म से कई मायनों में अलग है.मसलन, इस फॉर्म में अब पैन नंबर का कॉलम हटा दिया गया है.साथ ही नए फ़ॉर्म में मातृभाषा का कॉलम जोड़ा गया है. नए फॉर्म में 21 तरह की जानकारियां मांगी गई है.इस फॉर्म में माता-पिता का जन्म और जन्म की जगह के बारे में पूछा गया है.