VIDEO: हथियार लहराते बदमाशों ने मचाया तांडव, फरीदाबाद में फैली दहशत

  • 3:52
  • प्रकाशित: जनवरी 21, 2026

फरीदाबाद में लगातार बदमाशों का आतंक देखने को मिल रहा है. आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं से शहरवासी दहशत में हैं. ताजा मामला फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र का है, जहां विनय नगर इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने खुलेआम उत्पात मचाया.जानकारी के मुताबिक, कई बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने इलाके में जमकर हंगामा किया. बदमाशों के हाथों में लाठी-डंडे और तेजधार हथियार थे, जिन्हें लहराते हुए. इस दौरान बदमाश कुछ लोगों के पीछे मारपीट करने के इरादे से दौड़ते हुए भी दिखाई दिए.
पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बदमाश किस तरह एक बाइक को लाठी-डंडों से तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना रहे हैं. अचानक हुई इस घटना से स्थानीय लोग सहम गए और कई लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए.