अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में सीबीआई की CFSL लैब सुशांत की साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी (Psychological Autopsy) करेगी. सीबीआई (CBI) के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. देश में यह तीसरा बहुचर्चित मामला है जिसमें सीबीआई की CFSL टीम साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी करेगी. इसके पहले सुनंदा पुष्कर केस और दिल्ली में बुराड़ी में हुई 11 आत्महत्याओं के मामले में दिल्ली पुलिस सभी मृतकों की साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी करक चुकी है.