राकेश अस्थाना पर घूस लेने का आरोप लगाने वाला सतीश साना को सीबीआई का समन

  • 3:08
  • प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2018
सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर तीन करोड़ घूस लेने का आरोप लगाने वाले सतीश साना को CBI ने समन जारी किया है. पूछताछ के लिए CBI ने सतीश साना को बुलाया है. गिरफ़्तारी से बचने के लिए साना ने SC में अंतरिम ज़मानत की अर्जी दी है.सना के आरोप पर सीबीआई ने राकेश अस्थाना व डीएसपी के खिलाफ केस दर्ज किया था. जिसके बाद राकेश अस्थाना ने सीबीआई चीफ आलोक वर्मा पर भी दो करोड़ लेने के आरोप लगाए थे.

संबंधित वीडियो