कल आधी रात को जब आप सब सो रहे थे तब राजधानी दिल्ली में कुछ अलग हो रहा था. देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई के मुख्यालय पर अचानक पुलिस का जमावड़ा हुआ. सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई. देखते ही देखते पूरे मुख्यालय में जैसे सब कुछ बदल गया. सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेज दिया गया और उनसे उलझने वाले स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को भी. आधी रात में ही नए सीबीआई प्रमुख ने कामकाज भी संभाल लिया और पुराने लोगों को हटा दिया. सुबह होते ही जैसे ही ये खबर फैली, विपक्ष के कान खड़े हो गए. उसने सीधा आरोप लगाया कि सीबीआई डायरेक्टर को इसलिए हटाया गया, क्योंकि वे रफाल सौदे की जांच के लिए रक्षा मंत्रालय से कागज मंगा रहे थे.