सीबीआई चीफ के पद से हटाए गए आलोक वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. उन्हें कल ही हाई पावर सेलेक्शन कमेटी ने बहुमत के फैसले से सीबीआई चीफ के पद से हटाया था. आलोक वर्मा को सीबीआई चीफ से हटाकर फायर सर्विस, सिविल डिफेंस और होमगार्ड का डीजी बनाया गया था. आलोक वर्मा ने सरकार को भेजे अपने इस्तीफे में कहा है कि उन्हें हटाने की वजह उनके कामकाज का तौर तरीका नहीं है, उन्हें अपनी सफाई का भी मौका नहीं दिया गया. फैसला लेने के तरीके से लगता है कि वे लोग सरकार के लिए काम कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ राकेश अस्थाना को भी दिल्ली हाई कोर्ट से राहत नहीं मिल सकी है.