बात करते हैं NDTV की एक्सक्लूसिव ख़बर की कि किस तरह CBI ने कर्नाटक चुनाव से ठीक पहले अवैध खनन के आरोपी रेड्डी बंधुओं की मदद की. 2013 में कर्नाटक सरकार ने बेल्लारी से कच्चे लोहे के अवैध निर्यात से जुड़े कई मामले CBI को सौंपे थे. इस अवैध निर्यात का आरोप जनार्दन रेड्डी सहित कई कंपनियों पर लगा था. 4 राज्यों के 9 बंदरगाहों से आयरन निर्यात किया गया था. पिछले साल के अंत तक CBI ने केस बंद करने शुरू कर दिए थे. इसका सही कारण अब तक पता नहीं चला है?