छुट्टी पर भेजे गए CBI डायरेक्टर आलोक वर्मा आज CVC के सामने पेश हुए हैं. थोड़ी देर पहले आलोक वर्मा CVC के दफ़्तर पहुंचे हैं. इससे पहले कल भी आलोक वर्मा CVC के सामने पेश हुए थे और करीब दो घंटे तक वहां रुके थे. सीबीआई में स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. ख़बरों के मुताबिक आलोक वर्मा ने उनपर लगे आरोपों से इनकार किया है. सुप्रीम कोर्ट ने आलोक वर्मा के ख़िलाफ जांच के लिए 14 नवंबर तक का समय दिया था.
इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर-
https://khabar.ndtv.com/news/india/not-seeking-rs-3-6-lakh-crore-from-rbi-says-centre-amid-autonomy-war-1944868