चंडीगढ़ में देर रात एक डिस्को के बाहर फ़ायरिंग की तस्वीर सीसीटीवी में क़ैद हुई है। वीडियो में नशे की हालत में कुछ लोग फ़ायरिंग करते नज़र आ रहे हैं। वीडियो में कुछ लोगों को छुपते और भागते भी देखा जा सकता है। इस घटना में तीन लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस के मुताबिक जिन लोगों ने फ़ायरिंग की है वो तरन तारन के रहने वाले हैं और मौके पर पिस्टल से 9 राउंड गोली चलाई गई है।