'The Blind Capital of The World' यहां भारत की बात की जा रही है. भारत में 90 लाख से लेकर एक करोड़ बीस लाख लोग दोनों आंखों से नेत्रहीन है, हर साल मोतियाबिंद (All About Cataract) के 20 लाख नए मामले सामने आते हैं. हमारे देश में 62.6 प्रतिशत नेत्रहीनता का कारण मोतियाबिंद है. लेकिन क्या जागरूकता उस स्तर पर है कि इसे शून्य किया जा सके. मोतिया से जुड़े कई सवाल लोगों के मन में आज भी है. इन्हीं सवालों पर बात की अनिता शर्मा (Anita Sharma) ने डॉक्टर राहिल चौधरी (Dr. Rahil Chaudhary) से.