Caste Census In Telangana: बिहार (Bihar) और कर्नाटक (Karnataka) के बाद जाति जनगणना कराने वाला तीसरा राज्य बन गया है तेलंगाना। इसकी रिपोर्ट कैबिनेट के सामने रखी जाएगी. इसके विधानसभा के स्पेशल सत्र में इस पर चर्चा होगी। तेलंगाना में सर्वेक्षण करने वाले राज्य योजना विभाग ने रविवार को नागरिक आपूर्ति मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट उप-समिति को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट के मुताबिक तेलंगाना में मुस्लिम अल्पसंख्यकों को छोड़कर अन्य पिछड़े वर्ग की आबादी 46.25 प्रतिशत है..ये राज्य की कुल 3 करोड़ 70 लाख जनसंख्या का सबसे बड़ा हिस्सा है।