राहुल गांधी ने शनिवार को प्रयागराज (Prayagraj) में जातिगत गणना (Caste Census) के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि हमारे देश में जातिगत गणना होकर ही रहेगी. इसे कोई रोक नहीं सकता. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि संविधान हर एक भारतीय को न्याय और बराबरी का अधिकार देता है, लेकिन कड़वी सच्चाई है कि देश की जनसंख्या के 90% के लिए न तो अवसर हैं और न ही तरक्की में उनकी भागीदारी है...संविधान द्वारा तय लक्ष्यों को वास्तविकता में पूरी तरह हासिल करने के लिए जातिगत जनगणना मार्गदर्शन देगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को जनता की बात सुन कर जातिगत जनगणना करवानी ही होगी. अगर वह खुद नहीं करेंगे तो अगले प्रधानमंत्री को करते हुए देखेंगे...