बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी कई जगहों पर एटीएम ख़ाली पड़े रहे. नो कैश का बोर्ड लगा रहा. बैंकिंग सचिव ने NDTV से कहा कि गुरुवार तक 80 फीसदी एटीएम भर दिए जाएंगे. लेकिन मौजूदा कैश की किल्लत के बाद डिजिटल लेनदेन को लेकर सरकार के दावों पर फिर बहस हो रही है. सवाल उठता है कि क्या लेनदेन में वाकई बड़ी क्रांति हुई है और अगर हां तो फिर कैश की कमी क्यों है. आंकड़े बताते हैं कि डिजिटल लेनदेन ऐसे नहीं बढ़ा है कि वो कैश की जगह ले सके.