उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की पॉश सोसायटी में चोरी की एक हैरतअंगेज घटना सामने आई है. चोरों ने करोड़ों के कालेधन और सोने पर हाथ साफ किया, लेकिन महीनों बीतने पर भी किसी ने पुलिस को चोरी की शिकायत नहीं की. अब चोरों को पकड़ कर करोड़ों का माल बरामद हुआ तो उसे भी कोई क्लेम करने नहीं आ रहा है. घटना 2020 की है, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं हुई.