Noida में 'जानलेवा गमलों' को दीवार से हटाने का आदेश, NDTV ने चलाई थी 'बालकनी से गमले हटाओ' मुहिम

Noida News: नोएडा प्राधिकरण ने बालकनी से गमला गिरने से हुई एक बच्चे की मौत की घटना को संज्ञान में लेते हुए सभी सोसाइटी के पदाधिकारी को बालकनी के दीवार पर गमला ना रखने के निर्देश जारी किए हैं. प्राधिकरण के सीईओ ने कहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक सोसायटी की बालकनी की दीवार (पेरापेट वॉल) पर रखे गमले के गिरने से नीचे कंपाउंड में खेल रहे बच्चे की मृत्यु होने का प्रकरण संज्ञान में आया है, जिसके बाद ये निर्णय लिया गया है.