सिटी सेंटर: बारिश में पार्किंग में डूबी गाड़ियां और गोशाला में गायों की मौत

  • 12:20
  • प्रकाशित: जुलाई 27, 2018
गाजियाबाद में जहां दो दिन की ही बारिश में ही एक सड़क धंस गई वहीं दो सोसाइटी खतरे में पड़ गई गई. इसी तरह यहां की एक पार्किंग में खड़ी 50 कारें पानी में डूब गई. इन गाड़ियों को बाहर निकालने के लिए सोसाइटी वालों से मोटी रकम वसूली जा रही है. इसी तरह दिल्ली की एक गोशाला में संरक्षक की कमी की वजह से गायों की मौत हो रही है. इस मामले में दिल्ली सरकार ने अब जांच के आदेश दिए हैं.

संबंधित वीडियो