नियंत्रण खोने से चालक पर ही गिरा मालवाहक वाहन, इस तरह बचाई जान
प्रकाशित: जनवरी 19, 2023 07:29 AM IST | अवधि: 0:35
Share
चीन में एक चालक पर उसका मालवाहक वाहन गिर गया. हालांकि इस हादसे में वह बाल-बाल बच गया. ये घटना 11 जनवरी को सिचुआन प्रांत के लियांगशान में हुई थी, जो कि इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है.