पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज अमित शाह से मुलाकात की. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि तीनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी. जिसमें भाजपा, अमरिंदर सिंह और सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी शामिल है. साथ ही उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे और चुनाव घोषणापत्र को लेकर कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें तीनों ही पार्टियों के दो-दो सदस्य होंगे.