हमारी नदियां कब नालों में तब्दील हो गईं हमने ध्यान ही नहीं दिया. हमारी घोर लापरवाही और आपराधिक अनदेखी का नतीजा है कि हर ओर की गंदगी ने इन नदियों-नहरों का रुख़ किया और आज ये नालों में बदल गई हैं. जो इलाका जितना आधुनिक बताया जाता है उसके आसपास की नदी-नहर उतने ही गंदे नाले में बदल चुकी है. नोएडा के सेक्टर 49 के बरौला गांव से गुज़रने वाली नहर का भी यही हाल है. अस्सी के दशक में इस नहर के ताज़े पानी से आसपास के खेतों की सिंचाई होती थी, लेकिन आज इसका पानी इतना गंदा है कि आप इसमें पैर भी नहीं डाल सकते. इस नाले के आसपास हज़ारों लोग रहते हैं और इसकी गंदगी इन सभी की ज़िंदगी के लिए ख़तरा बन गई है. लोग मलेरिया, डेंगू, टाइफ़ाइड, पीलिया के शिकार हो रहे हैं.