भारत-बाग्लादेश सीमा पर बसा सुंदरवन यूनेस्को की विश्व धरोहरों में से एक है, लेकिन ना केवल प्राकृतिक आपदाओं और बढ़ते समुद्र स्तर की वजह से ये ख़ूबसूरत इकोसिस्टम ख़तरे में है बल्कि बढ़ती आबादी का दबाव भी यहां साफ़ दिख रहा है. लेकिन पिछले कुछ समय से सुंदरवन में शिकार के लिए बदनाम रहे शिकारी अब यहां के नष्ट होते पर्यावरण को बचाने के लिए कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस रास्ते में दिक्कतें हज़ार हैं.