दिल्ली में अतिक्रमण हटाने का अभियान 30 मई तक चलता रहेगा. एसटीएफ ने और नगर निगम ने 30 मई तक का अतिक्रमण हटाने का ब्लू प्रिंट मांगा है. जिससे अतिक्रमण हटाने के अभियान को तेज किया जा सके. उधर सड़क के किनारे गाड़ियों की अवैध पार्किंग पर दिल्ली पुलिस के अलावा अब नगर निगम ने भी चालान काटना शुरु कर दिया है.दूसरी तरफ पाकिस्तान में अब भी चल रहे हैं आतंकी ट्रेनिंग सेंटर. महाराष्ट्र एटीएस की जांच में यह खुलासा हुआ है. महाराष्ट्र एटीएस ने मुंबई के जोगेश्वरी से एक ऐसे ही संदिग्ध शख्स को पकड़ा है जो हाल ही में पाकिस्तान से आतंकी ट्रेनिंग लेकर लौटा है.