Call Me Bae Web Series: Ananya Panday की कॉल मी बे हुई Release | Spotligt | Bollywood | NDTV India

  • 16:53
  • प्रकाशित: सितम्बर 07, 2024

Call Me Bae Web Series: अमेजन प्राइम की वेब सीरीज कॉल मी बे 6 सितंबर यानी आज रिलीज हो गई है, जिसमें अनन्या पांडे का ओटीटी डेब्यू है. इसी बीच उनके रुमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लांको, जो कि पेशे से एक पूर्व मॉडल हैं. उन्होंने वेब सीरीज पर रिएक्शन दिया है. कॉल मी बे का पोस्टर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए उन्होंने अनन्या पांडे को टैग किया और लिखा, हे बे. यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.