California Wildfires Update: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य का शहर लॉस एंजिलिस में पिछले 4 दिन से लगी जंगल की आग विकराल रूप धारण कर चुकी है. जंगलों में आग मंगलवार (7 जनवरी) को लगी. कम से कम 6 जगंल तब से धधक रहे हैं. शुक्रवार तक आधे शहर में आग फैल गई. अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. आग लगभग 40 हजार एकड़ में फैली हुई है. अब तक 29 हजार एकड़ का इलाका पूरी तरह जल चुका है. लॉस एंजिलिस और उसके आसपास आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है.