Israel Gaza War: इजरायल की एक नीति है..जो खतरा बनेगा, वो बचेगा नहीं। सीमा के इस पार हो या उस पार, नाम Hezbollah हो, Houthi हो या फिर Syria का कोई नया मोहरा। इजराइल के लिए सबका जवाब है - एक्शन। Gaza में चल रहे ऑपरेशन के बीच इजराइल अब सीरिया और Lebonan में भी ‘भविष्य के खतरे’ मिटा रहा है