हिमाचल के परवाणू में केबल कार में आई खराबी, दो घंटे से फंसे हैं पर्यटक | Read

हिमाचल प्रदेश के परवाणू में एक केबल कार में खराबी आ गई है. इसके चलते यह करीब दो घंटे से अटकी हुई है और इसमें सवार 11 लोग फंस गए हैं. पर्यटकों को सुरक्षित निकालने के लिए परवाणू में बचाव और राहत कार्य जारी है.