प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल चौंकाने वाले कई कदम उठाए. लेकिन सबसे बड़ा चौंकाने वाला कदम 12 मंत्रियों की एकसाथ छुट्टी कर देना रहा. जिसमें छह कैबिनेट मंत्री ही शामिल थे. मुझे नहीं याद आता है कि इससे पहले कब इतने बड़े पैमाने पर इस्तीफे लिए गए हों. हालांकि जो राजनीतिक विश्लेषक हैं वो, कामराज योजना की याद दिलाते हैं. लेकिन वो अलग परिप्रेक्ष्य में लिया गया फैसला था. उसमें कई मुख्यमंत्रियों के इस्तीफे हुए थे. कई केंद्रीय मंत्रियों ने अपने इस्तीफे दिए थे. उसके बाद जवाहर लाल नेहरू ने एक तरह से अपना उत्तराधिकारी लाल बहादुर शास्त्री को बना दिया था.