बीजेपी के वर्तमान अध्यक्ष अमित शाह के फिर अध्यक्ष बनने तक पार्टी और सरकार में तमाम बदलाव रुके हुए हैं। एनडीटीवी को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट में भी बदलाव होने की पूरी-पूरी संभावना है। इस साल पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के मद्देनजर उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पक्के इरादे से सरकार के कामकाज को लोगों तक पहुंचाने में लगे रहेंगे। इसके लिए पीएम अपनी सरकार के लिए नए चेहरों की तलाश में हैं।