कैबिनेट विस्तार के पीछे क्या है अंदर की बात?

  • 15:10
  • प्रकाशित: जुलाई 08, 2021
नया मंत्रिमंडल आ गया है. ये जंबो कैबिनेट...जंबो ही कहलाएगी क्योंकि आप ये देखिए कि कोई छोटी मोटी संख्या नहीं है. कहां 53 मंत्री थे. अब नए कैबिनेट में 77 मंत्री हो गए हैं. जिसमें अभी भी गुंजाइश है तीन चार मंत्री और बढ़ाने की. अनुमान है कि 81 तक जा सकता है. लेकिन 77 को छोटी कैबिनेट नहीं कहा जाएगा. बहुत ही बड़ी कैबिनेट कहा जाएगा.

संबंधित वीडियो