By Election Result 2024: JDU के गढ़ Rupauli में Bima Bharti को Shankar Singh ने दी मात

  • 4:48
  • प्रकाशित: जुलाई 13, 2024
बिहार की रुपौली विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने बड़ी जीत दर्ज की है. शंकर सिंह को इस चुनाव में 68000 से ज्याद वोट मिले हैं. उन्होंने JDU के कलाधर मंडल को 8 हजार से ज्यादा के अंतर से हराया है. जबकि रुपौली उपचुनाव में RJD की बीमा भारती को 37451 वोट मिले हैं. शंकर सिंह की यह जीत, कोई सधारण जीत नहीं है.

संबंधित वीडियो