"जली हुई कारें, बिखरे सामान...": NCP MLA संदीप क्षीरसागर के बंगले पर पहुंची NDTV

  • 7:18
  • प्रकाशित: अक्टूबर 31, 2023

बीड में भीड़ ने कल एनसीपी के विधायक संदीप क्षीरसागर के बंगले को भी निशाना बनाया. बंगले के अहाते में खड़ी 7 से 8 कारों को आग के हवाले कर दिया. सभी गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं. बंगले का अगला हिस्सा भी जल गया है. बताते हैं कि आगजनी के समय संदीप क्षीरसागर और उनके भाई का परिवार घर में था. संदीप क्षीरसागर के भाई विठ्ठल क्षीरसागर के ड्राइवर सय्यद वाजिद ने बताया कि उस समय घर तीन बच्चे और महिलाएं थी सभी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. शुरू में पुलिस वाले भी थे लेकिन वो कुछ कर नहीं पाए. बाद में ज्यादा पुलिस बल ने आकर सभी को बाहर निकाला. 

 

संबंधित वीडियो