बुलंदशहर के स्याना में हुई हिंसा के बाद गोकशी के आरोप में 4 लोगों को जेल भेजने के मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. पुलिस ने अब जाकर माना है कि ये चारों पूरी तरह बेकसूर है. उधर, छह साल पाकिस्तान की जेल में बंद रहे भारतीय नागरिक हामिद अंसारी को कल पाकिस्तान ने भारत को सौंप दिया. 33 साल का मुंबई निवासी हामिद अंसारी पेशावर की जेल में बंद था. पाकिस्तान के मुताबिक उसके पास पाकिस्तान का नकली आइडेंटिटी कार्ड बरामद हुआ था... हामिद अंसारी का कहना है कि वो एक लड़की से ऑनलाइन दोस्ती होने के बाद अफ़गानिस्तान के रास्ते उससे मिलने के लिए पाकिस्तान गया था जहां शक़ होने के बाद उसे पकड़ लिया गया. पाकिस्तान की जांच एजेंसियों ने उसे जासूस होने के शक़ में गिरफ़्तार किया. उसे तीन साल की सज़ा दी गई और उसके बाद वापसी की प्रक्रिया में तीन साल और निकल गए. हामिद अंसारी भारत लौटने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिला.