नवी मुंबई में इमारत गिरी, राहत- बचाव जारी

  • 2:49
  • प्रकाशित: जुलाई 27, 2024
नवी मुंबई में एक इमारत गिरने की खबर है जिसमें दो लोग बचाए गए है. एक शख्स के मलबे में दबे होने की आशंका है. नवी मुंबई के बेलापुर में ये हादसा हुआ है. राहत बचाव का काम यहाँ पर किया जा रहा है. NDRF की Team और Fire Brigade की Team बताई जा रही है की वो मौके पर यहाँ पर पहुंची है. दो लोग को यहाँ पर अब तक बचाया गया है.

संबंधित वीडियो