सिटी सेंटर: ग्रेटर नोएडा में गिरी इमारत और महाराष्ट्र में दूध आंदोलन का तीसरा दिन

  • 17:14
  • प्रकाशित: जुलाई 18, 2018
Greater Noida में बीती रात दो इमारतें भरभरा कर गिर पड़ीं.इन इमारतों के साथ कई ज़िंदगियां, कई सपने भी खत्म हो गए हैं.किसी ने दो दिन पहले गृह प्रवेश के लिए पूजा कराई थी, कोई महीने भर पहले ही यहाँ रहने आया था, किसी ने जीवन भर की पूंजी यहां लगा दी थी और अब समझ नहीं आ रहा कि आगे क्या करें.वहीं महाराष्ट्र में दूध आंदोलन का आज तीसरा दिन है. दूध किसान अपनी मांगो पर अड़े हैं.

संबंधित वीडियो